महिंद्रा ने पेश किया Vision X कॉन्सेप्ट, हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की दिखी झलक, जानें डिटेल्स

Spread the love

हाल ही में आयोजित ऑटो शो में महिंद्रा ने कई नए मॉडल प्रदर्शित किए, लेकिन इनमें से सबसे अलग और चर्चा में विजन X क्रॉसओवर रही. दरअसल, ये कार महिंद्रा की पारंपरिक SUV से बिल्कुल अलग लगती है. स्लीक डिजाइन, टेपर्ड रूफलाइन, कनेक्टेड टेललाइट्स और प्रीमियम लुक के साथ यह कार भविष्य की महिंद्रा लाइनअप का नया चेहरा पेश करती है.

कैसा है डिजााइन?

  • विजन X का डिजाइन बेहद शार्प और मॉडर्न है. इसमें फ्लश डोर हैंडल, एयरो व्हील्स और आकर्षक फ्रंट ग्रिल दी गई है, जो इसे फ्यूचरिस्टिक लुक देती है. पीछे की ओर BE6 जैसा स्पॉइलर और कनेक्टेड टेललाइट्स हैं, जो कार को और भी स्पोर्टी अंदाज देते हैं. इसका डिजाइन XUV3XO से मिलता-जुलता जरूर है, लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा स्टाइलिश और स्लीक दिखाई देती है.

इंटीरियर है टेक-फ्रेंडली

  • अंदर की तरफ विजन X में जुड़ी हुई स्क्रीन, दो-स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील और नया डैशबोर्ड डिजाइन मिलता है. कॉन्सेप्ट मॉडल से साफ है कि कार में बेहतर स्पेस होगा और मौजूदा सब-4 मीटर SUV की तुलना में ज्यादा जगह मिलेगी. साथ ही, इसका व्हीलबेस XUV3XO से बड़ा होने की उम्मीद है, जिससे केबिन स्पेस और आराम और बेहतर होंगे.

प्लेटफार्म और पावरट्रेन

  • महिंद्रा विजन X को NU_IQ प्लेटफार्म पर तैयार किया जा रहा है. यह प्लेटफार्म हाइब्रिड पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा, जिससे संभावना है कि विजन X एक हाइब्रिड क्रॉसओवर के रूप में आए. डिजाइन और फीचर्स से यह कार इलेक्ट्रिक वाहन का भी संकेत देती है, इसलिए इसे महिंद्रा की आने वाली XEV EV रेंज का हिस्सा माना जा रहा है.

लॉन्च टाइमलाइन और पोजिशनिंग

  • विजन X को लेकर ऑटो प्रेमियों में उत्साह काफी है, लेकिन इस कार का इंतजार लंबा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मॉडल 2027 से पहले लॉन्च नहीं होगा. महिंद्रा इसे XUV700 से नीचे और XUV3XO के आसपास पोजिशन कर सकती है. यानी यह ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) मॉडल्स के साथ-साथ XEV इलेक्ट्रिक रेंज का भी हिस्सा होगी.

क्यों है खास Mahindra Vision X?

  • विजन X महिंद्रा के लिए एक नई शुरुआत है. अब तक कंपनी अपनी मजबूत और बॉक्सी SUVs के लिए मशहूर रही है, लेकिन विजन X एक स्टाइलिश, पतली डिजाइन वाली और टेक्नोलॉजी से भरपूर क्रॉसओवर है. इसी वजह से यह कॉन्सेप्ट कार लॉन्च से पहले ही ऑटोमोबाइल दुनिया में चर्चा का कारण बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: Land Rover Defender खरीदने के लिए क्या रहेगा सैलरी का हिसाब? यहां जानें डिटेल्स

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *