भिंड में दिखा ईद का चांद, कल मनाई जाएगी ईद-उल-फितर:​जिलेभर की ईदगाह और मजिस्दों में विशेष नमाज अदा की जाएगी Darbaritadka

Spread the love


भिंड शहर में रमजान माह का पवित्र महीना रविवार (30 मार्)च की शाम चांद के दीदार के साथ समापन हो गया। जैसे ही आसमान पर ईद का चांद नजर आया, पूरे मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस खुशी के माहौल में शहर काजी इरफान नवी रजवी ने आधिकारिक तौर पर कल (31 मार्)च को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाए जाने की घोषणा की है। इसके साथ ही, जिले भर की मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की विशेष नमाज (सलात) का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। रमजान के पूरे महीने मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की। आज चांद दिखने के साथ ही इस पाक महीने का समापन हुआ और अब हर तरफ ईद के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के चेहरों पर ईद की खुशियां साफ झलक रही हैं।
मस्जिदों में नमाज का समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *