बाइक स्टंट का खतरनाक वीडियो हुआ वायरल Image Credit source: Instagram
कई लोग होते हैं, जो जरूरत से ज्यादा स्मार्ट और स्वैग दिखाने की कोशिश करते हैं. खासकर सोशल मीडिया के इस समय में तो लोगों के ऊपर ये भूत कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है. इसका सीधा मकसद होता है वीडियो पर लाइक्स और व्यूज को बटोरना. हालांकि इस चक्कर में कई बार लोग अपना ही नुकसान करवा बैठते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक बंदा डूबे हुए पुल के ऊपर से बाइक निकालने की कोशिश कर रहा होता है, लेकिन उसके साथ खेल हो जाता है.
हम सभी जानते हैं कि मानसून जितना खुशनुमा लगता है, उतना ही खतरनाक हो है. जहां एक ओर हरियाली और ठंडी हवाएं सुकून देती हैं, तो वहीं तेज बारिश कई बार तबाही का कारण भी बन जाती है. अक्सर आपने देखा होदा कि बरसात के दिनों में गांव के इर्द-गिर्द नदियों का जलस्तर बढ़ जाता है. जिस कारण पानी पुलों के ऊपर से बहने लगता है, जो खतरे की एक निशानी होती है, लेकिन इसके बावजूद लोग खतरा मोल लेकर ऐसे डूबे हुए पुलों को पार करने की कोशिश करते हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें बंदा फिल्मी रील बनाने की कोशिश करता है, लेकिन उसके साथ अलग सीन ही बन जाता है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदा अपनी बाइक लेकर एक ऐसे पुल को पार करने की कोशिश करता है, जो बारिश के कारण पूरी तरीके से डूब चुकी है. खतरे को जांचने के लिए पहले तो वह पुल के किनारे बाइक रोककर खड़ा होता है और उसका दोस्त वहां लगी रस्सी को ऊपर उठाता है. इसके बाद बाइक सवार सीधे पानी से लबालब पुल पर अपनी बाइक दौड़ा देता है. ऐसा लग रहा है कि ये बंदा पुल क्रॉस नहीं बल्कि कोई फिल्म का स्टंट कर रहा है. अचानक तेज बहाव के चलते बाइक अचानक फिसल जाती है और पानी के साथ बहती हुई पुल से नीचे जा गिरती है.
इस वीडियो को इंस्टा पर ghantaa नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं और इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट करअपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
Leave a Reply
Cancel reply