बिल्ली की सिक्योरिटी में लगी 4 होमगार्ड्स की ड्यूटी, कांस्बटेबल ने कहा- SP साहब की है पालतू है… आगरा पुलिस ने दी ये सफाई

Spread the love

बिल्ली की सिक्योरिटी में 4 होमगार्ड्स की ड्यूटी लगने पर आगरा पुलिस ने सफाई दी.

उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में 4 होमगार्डों की ड्यूटी एक अजीबोगरीब जगह लगने का मैसेज वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बिल्ली कि देखभाल के लिए 4 होमगार्डों की ड्यूटी लगी. हलांकि, आगरा पुलिस ने इसका खंडन किया है और इसे महज एक अफवाह बताया है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा पुलिस लाइन में 30 जुलाई को चार होमगार्डों की ड्यूटी लगी थी. इन्हें बिल्ली और उसके बच्चों की देखभाल करने के निर्देश दिए गए थे. कॉन्स्टेबल योगेश कुमार ने बताया कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक अभिषेक कुमार की है और उनकी देखभाल करना जरूरी है. ताकि किसी जानवर से उसे नुकसान न पहुंचे.

होमगार्डों को यह भी कहा गया कि रात में बिल्ली को दूध, रोटी और पानी खिलाएं. हालांकि, ड्यूटी के बाद होमगार्डों को यह अहसास हुआ कि यह बिल्ली एसपी ट्रैफिक की नहीं है. एक होमगार्ड ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ग्रुप में मैसेज किया और बिल्ली के बच्चे की फोटो भी साझा की, जिससे मामला खुलासा हुआ.

सच्चाई का ऐसे हुआ खुलासा

आगरा पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि यह बिल्ली लावारिस थी, और एसपी ट्रैफिक की नहीं थी. पुलिस की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह खबर पूरी तरह से अफवाह है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिल्ली पालतू नहीं थी और होमगार्डों को केवल यह निर्देश दिया गया था कि वो बिल्ली के बच्चों को सुरक्षित रखें.

होमगार्डों को हुई थी गलतफहमी

पुलिस ने कहा कि होमगार्डों को गलतफहमी हो गई थी और उन्होंने इस मामले को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया. असल में, उन्हें सिर्फ इस बात का ध्यान रखने को कहा गया था कि लावारिस बिल्ली को कोई खतरा न पहुंचे.

बिल्ली लावारिस, समझने में हुआ फर्क

आगरा पुलिस की ओर से बताया गया कि यह बिल्ली लावारिस है. एसपी ट्रैफिक अभिषेक कुमार की बिल्ली नहीं है. यह खबर अफवाह के रूप में फैलाई जा रही है. हलांकि यह जरूर बताया गया कि यह बिल्ली पुलिस लाइन में रहती है. इस मामले को लेकर ट्रैफिक पुलिस की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया. कहा- यह पूरी तरह से अफवाह है कि बिल्ली एसपी ट्रैफिक की है. बिल्ली पालतू नहीं है. होमगार्डों से सिर्फ इतना कहा गया था कि ध्यान रखना, जिससे बिल्ली के बच्चे को नुकसान न हो. जिन होमगार्डों की ड्यूटी थी, उन्हें गलतफहमी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *