फुल टैंक पर चलती है 600 KM, TVS Raider खरीदने के लिए जेब में होने चाहिए कितने पैसे?

Spread the love

इंडियन मार्केट में टीवीएस के टू-व्हीलर्स की अलग ही डिमांड देखने को मिलती है. टीवीएस की Raider बाइक स्टाइलिश डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स से लैस है, जोकि युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक के तौर जानी जाती है. यही वजह है कि किफायती कीमत और शानदार माइलेज वाली TVS Raider की बिक्री भी काफी अच्छी होती है. आइए इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज सब जानते हैं. 

टीवीएस Raider की कीमत की बात की जाए तो यह 87 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 3 हजार रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. टीवीएस रेडर बाइक कई वैरिएंट्स में मौजूद है. इन वैरिएंट्स में SX, SSE, स्प्लिट सीट और सिंगल सीट शामिल हैं.

TVS Raider बाइक का माइलेज

TVS Raider 125 में 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है. यह इंजन 11.38 पीएस की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इसके साथ ही यह बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है. बाइक 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है.

इसके माइलेज की बात की जाए तो रेडर 125 को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक 60 से 65 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 

टीवीएस बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स

टीवीएस रेडर 125 के टैंक को फुल कराने पर 600 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है. बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है. इसमें राइडिंग मोड्स, स्पीड, फ्यूल लेवल जैसे इन्फॉर्मेंशन के लिए जरूरी है. इसके अलावा LED हेडलाइट, यूएसबी चार्जर और स्मार्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

टीवीएस रेडर में ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक का यूज किया गया है, जिसे आप 8 अलग कलर में खरीद सकते हैं. यह बाइक 123 किलोग्राम वजन के साथ आती है. साथ ही यह युवा और बुजुर्ग दोनों राइडर्स के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.

यह भी पढ़ेंं:-

क्या 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी Tata Punch? खरीदने से पहले ये जानना जरूरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *