पति ने किया था उसकी मौत का पूरा इंतजाम, फिर किस्मत ने दिया साथ और हो गया चमत्कार

Spread the love

महिला ने पैराशूट से लगाया जंप Image Credit source: Pixabay

कहते हैं कि आपकी मौत उसी समय आएगी जब ऊपर वाले ने आपकी किस्मत में लिखा होगा…इसको लेकर एक कहावत भी बड़ी मशहूर है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय! इसको लेकर इन दिनों एक किस्सा सामने आया है. विक्टोरिया पेशेवर स्काईडाइवर थीं और उन्होंने अपने करियर में 2600 से भी ज्यादा जम्प किए थे, लेकिन एक घटना ने उनकी जिंदगी की दिशा ही बदल दी. उनके मुताबिक वो 4000 फीट की ऊंचाई से जंप कर रही थीं, तब उनके दोनों,मुख्य और रिजर्व पैराशूट,एक साथ फेल हो गए.

अपने इंटरव्यू में उसने बताया कि पहले तो मुझे ये कोई हादसा लगा लेकिन बाद में जब इसकी सच्चाई मेरे सामने निकलकर आई तो मेरे पैरों तले जमीन ही खिसक गई. उसने कहा कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि ये मेरे एमिल सिलियर्स की खौफनाक साजिश थी, जिसने उनके पैराशूट से जरूरी पार्ट्स निकाल दिए ताकि मैं मर जाऊ. हालांकि इस दौरान मेरी किस्मत ने मेरा साथ दिया…जिससे मेरी जान बच गई. हालांकि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद मेरे रीढ़ की हड्डी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा.

क्यों ली थी जान लेने की कोशिश?

अपने बयान में विक्टोरिया ने कहा कि कहा कि हादसे वाले दिन से एक दिन पहले वे दोनों स्काईडाइविंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वह प्लान टल गया. इन सब के बीच एमिल एक बच्चे के बहाने पैराशूट को बाथरूम में ले गया और वहीं छेड़छाड़ कर दी. इसके बाद मैंने उसी पैराशूट को लेकर जंप किया तो तो पैराशूट खुलने के बजाय फेल हो गया. इस हादसे में मेरी रीढ़ की हड्डी, पेल्विस और पांच पसलियों में गंभीर चोटें आईं. हालांकि इन सबके बावजूद मेरी किस्मत है कि मेरी जान बच गई.

एमिल ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके कई महिलाओं के साथ रिश्ते भी थे और वेश्याओं पर भी पैसा लुटाता था. जिस कारण मैं काफी ज्यादा कर्ज में डूब चुकी थी. इसके बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंचा. पहले ट्रायल में मामला तय नहीं हो सका, लेकिन दूसरे ट्रायल में उसे दोषी करार देकर कम से कम 18 साल की सजा सुनाई गई. इस मामले के बाद विक्टोरिया ने दोबारा जिंदगी में भरोसा किया। उन्होंने उसी पैराशूट क्लब में मिले साइमन गुडमैन से शादी कर ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *