अमीर लड़का पाने के लिए लड़की ने किया ये काम Image Credit source: Instagram
आज के समय में हर कोई खुद को सोशल मीडिया पर फेमस करने में लगा हुआ है. जिस कारण कई बार लोग ऐसी हरकतें कर जाते हैं. जिसकी कभी किसी ने उम्मीद ना की हो! ऐसे में कई बार लोग अपने अकाउंट पर ऐसे-ऐसे वीडियो शेयर करते हैं. जिसकी कभी किसी ने उम्मीद ना की हो! एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक लड़की ने अपना वीडियो बनाने के लिए ऐसा काम किया. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद यकीन मानिए आपका माथा भी बुरी तरीके से ठनकने वाला है क्योंकि इस वीडियो में लड़की ने कुछ ऐसा किया. जिसकी उम्मीद भी किसी ने नहीं की थी. दरअसल सिर्फ टी-शर्ट पहने खड़ी हो जाती है और हाथ में बोर्ड लेकर नजर आने लगती है. जिसे देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि भाई कोई बीच सड़क पर इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है?
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम अन्ना एवेरीना (Anna Averina) है. जो सड़क पर एक तख्ती लेकर पहुंच जाती है. जहां गाड़ियों की आवाजाही जारी है और इसी दौरान वो अपना बोर्ड उठाती है. जिस पर लिखा कि Looking For Rich Husband यानी अमीर पति की तलाश में. इसे देखकर समझ आ रहा है कि अन्ना अपने लिए एक ऐसे पति तलाश रही हैं, जो बेहद अमीर हो यानी धन्ना सेठ हो और उसके खर्चे उठा सके. हालांकि हाई हील में वो लड़खड़ाती भी नजर आई, जिसे देखकर समझ आ रहा है कि उसने इस तरीके से पहली बार हील पहनी है.
इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया है, जो अब लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. जिसे देखने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लोग ना जाने लाइक्स और व्यूज के लिए कितने और गिरेंगे.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि ऐसी ही लड़कियों को सोशल मीडिया की दुनिया में गोल्ड डिगर कहा जाता है.’ एक अन्य ने लिखा कि एक अमीर आदमी की तलाश करो और उसे अपना पति बना लो. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपना मजेदार रिएक्शन दिया है.
Leave a Reply
Cancel reply