‘देश रंगीला’ पर डांस रिहर्सल; इंटरनेट पर छाया ये वीडियो, लोग बोले- ‘बचपन की यादें ताजा हो गईं’

Spread the love

लोगों ने की टीचर के डांस की तारीफImage Credit source: Instagram/@esrilesk

देश में 79वें स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) के जश्न के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब छाया हुआ है, जो 90 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों की यादें ताजा कर रहा है. यह वीडियो एक स्कूली बच्चों की स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों से जुड़ा है, जिसे देखकर नेटिजन्स अपने बचपन के दिनों में खो गए हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्रों को अपने डांस टीचर के साथ ‘देश रंगीला’ गाने (Desh Rangila Song) पर डांस प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. वायरल क्लिप में बच्चों का जोश देखने लायक है. उनके साथ मास्साब भी उतने ही उत्साहित होकर रिहर्सल करा रहे हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @esrilesk नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 15 अगस्त की तैयारी. कुछ ही सेकंड का यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है, और नेटिजन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

वीडियो देखने के बाद लोग न सिर्फ डांस टीचर के स्टेप्स की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उनके डेडिकेशन और बच्चों के साथ उनके तालमेल की भी जमकर सराहना कर रहे हैं. कुल मिलाकर इस वीडियो ने लाखों दिलों को छू लिया है.

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कमेंट किया, इस टीचर को मेरा सैल्यूट है. गजब का डेडिकेशन. दूसरे ने कहा, बचपन से ही सभी टीचर्स इस गान पर एक जैसे ही स्टेप्स करते आए हैं. वीडियो देखकर बचपन की यादें ताजा हो गईं. वहीं, कई यूजर ने तो मास्साब को बेहतरीन बेहतरीन डांस टीचर तक कह डाला. एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, सर को बचपन से ही इसकी कोरियोग्राफी याद होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *