दूल्हे ने जोरदार तरीके से किया डांस
आज के समय में इंडियन वेडिंग्स ठुमकों के बिना अधूरी-अधूरी सी लगती हैं और अब दूल्हा-दुल्हन भी इस इवेंट को खास बनाने के लिए अद्भुत और अनोखी एंट्री. जिसे देखने के बाद लोग कई बार हैरान रह जाते हैं. हाल के दिनों में भी दूल्हे का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद लोग उस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भले ही अपनी शादी में नाच ये रहा है लेकिन इसमें शर्म हम लोगों को आ रही है.
अक्सर आपने देखा होगा कि दूल्हा जब अपनी बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचता है तो वह जबरदस्त तरीके से एंट्री लेता है, जिससे वो मूमेंट उसके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाए. हालांकि कई बार कुछ अलग करने के चक्कर में गड़बड़ हो जाती है और फिर ऐसा सीन सामने से निकलकर आता है, जिसे देखने के बाद लोगों को हंसी आ जाती है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जिसमें दूल्हा एकदम अलग ही तरह से डांस करता नजर आ रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दूल्हा लड़की के साथ जबरदस्त तरीके से डांस कर रहा है. हालांकि इस दौरान उसके स्टेप्स कुछ अलग से हैं जैसे लड़कियों जैसे होते हैं. जिसे देखने के बाद के हर किसी को हैरानी हो रही है. वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उसे ट्रोल कर दिया, लोग इस वीडियो को देखकर रहे हैं कि भाइसाहब! क्या आपको ऐसा डांस करते हुए शर्म नहीं आ रही है.
इस वीडियो को इंस्टा पर zindgi_ki_kahani11345667 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि ये क्या था. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या इसके लिए मैंने अपना फोन रिचार्ज किया था.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये नर है या मादा! एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई ये सब क्या देखना पड़ा है, अच्छा है मैं अंधा हूं.’
Leave a Reply
Cancel reply