पिटाई का वीडियो वायरल.
Pitai Ka Video Viral: बिहार के कटिहार से एक पिटाई का वीडियो खूब वायरल हुआ है. यहां जादू-टोना के शक में दो लोगों को गांव वालों ने बंधक बना लिया. फिर उन्हें खंभे से बांधा और जमकर पीटा. आरोप है कि पिटाई के बाद दोनों को जबरन पेशाब भी पिलाया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई.
मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने दोनों पीड़ितों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ दिनों से गांव में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही थीं, जिसके लिए इन दोनों व्यक्तियों पर टोना-टोटका करने का शक जताया गया.
फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों को इलाज के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना न सिर्फ कानून व्यवस्था, बल्कि सामाजिक सोच पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग दोनों व्यक्तियों को बेरहमी से पीट रहे हैं. यह वीडियो वाकई दिल को झकझोर कर रख देने वाला है.
उमेश-इकबाल की पिटाई
पुलिस ने बताया- मामला कटिहार बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर 4 का है. यहां ग्रामीणों ने डायन और भूत भगाने के शक में दो शख्स उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल को पकड़कर खंभे से बांध दिया. भीड़ ने फिर दोनों की जमकर पिटाई की और उन्हें जबरन मल पिलाया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हमें जब पता चला कि लोगों से इस तरह की बर्बरता की जा रही है तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों पीड़ितों को भीड़ के चंगुल से आजाद करवाया.
आरोपियों पर होगा एक्शन
मामले में फिलहाल दो ही लोग गिरफ्तार हो पाए हैं. अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने कहा- दोनों लोगों से पिटाई करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कानून को अपने हाथ लेकर लोगों ने गलत किया है. मामले में जांच जारी है. गांव वालों ने पिटने वाले दोनों लोगों को लेकर कहा है कि वो जादू-टोना करते हैं. इन आरोपों की भी जांच की जाएगी.
(इनपुट: करण कुमार)
Leave a Reply
Cancel reply