जल्द नीलाम होगी दुआ लिपा की खास Porsche 911 GT3 RS कार, कीमत 4 करोड़ से ज्यादा, जानें खासियत

Spread the love

दुनियाभर में मशहूर सिंगर दुआ लिपा की खास डिजाइन की गई पोर्शे 911 GT3 RS कार जल्द ही चैरिटी नीलामी में बिकने जा रही है. इस कस्टम कार की कीमत 470,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा लगने की उम्मीद है. दुआ लिपा ने मई 2025 में अपनी खास कार को पहली बार मोनाको ग्रां प्री के दौरान पेश किया था.

दरअसल, इस कार को “रेनस्टॉल एडिशन” नाम दिया गया है. यह पोर्शे के साथ उनके खास मोटरस्पोर्ट सहयोग का हिस्सा है. कार का Unveiling मोनाको ग्रां प्री वीकेंड में हुआ था, जहां दुआ लिपा ने इस कार को शहर की सड़कों पर चलाया और पोर्शे मोबिल 1 सुपरकप रेस का भी आनंद लिया था.

कौन-सी कंपनी इस कार की करेगी नीलामी?

  • आरएम सोथबी नाम की नीलामी कंपनी इस कार को नीलाम करेगी. भले ही इसकी शुरुआती कीमत तय नहीं हुई है, लेकिन कंपनी को भरोसा है कि इसे 470,000 डॉलर से ज्यादा में बेचा जाएगा. इस नीलामी से मिलने वाला पैसा दुआ लिपा के “सनी हिल फाउंडेशन” को जाएगा, जो कोसोवो में गरीबी और कमजोर समुदायों की मदद के लिए काम करता है.
  • इस पोर्शे कार का लुक भी बहुत खास है. इसमें नीले और पीच रंगों का कॉम्बिनेशन है, साथ ही पोर्शे के खास Hexagon डिजाइन दिए गए हैं जो दुआ लिपा की स्टाइलिश पर्सनैलिटी को दिखाते हैं. बता दें कि “रेनस्टॉल” एक जर्मन शब्द है, जिसका मतलब रेसिंग टीम होता है और ये इस कार को रेसिंग थीम से जोड़ता है.

कैसा है पावर और परफॉर्मेंस?

  • कार के डिजाइन में भी हाई-परफॉर्मेंस को ध्यान में रखा गया है. इसमें DRS सिस्टम वाला रियर विंग, बीच में लगा रेडिएटर और कार्बन फाइबर रूफ जैसे हल्के पार्ट्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम व्हील्स हैं जो कार को और तेज और हल्का बनाते हैं.
  • यह कार पोर्शे 911 GT3 RS मॉडल पर आधारित है. इसमें 4.0-लीटर का फ्लैट-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 518 hp की पावर और 465 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन की ताकत 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स के जरिए पहियों तक पहुंचती है, जिससे कार तेज और स्मूद चलती है.

ये भी पढ़ें: 3 लाख घरों तक पहुंची Mahindra XUV700, 7 एयरबैग वाली इस गाड़ी की क्या है कीमत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *