गर्लफ्रेंड की बाहों में थे नेताजी, तभी आ गई बीवी… देखते ही चुपके से खिसके, पिट गई प्रेमिका

Spread the love

नेताजी का वीडियो वायरल.

Rewa Leader Romance Video Viral: मध्य प्रदेश के रीवा से एक बार फिर पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है. इस बार एक नेताजी को उनकी पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ रंगेहाथों पकड़ा. फ्लैट पर नेताजी और उनकी गर्लफ्रेंड रोमांस कर रहे थे. नेता की तभी पत्नी अपने बेटे के साथ वहां पहुंच गई और हंगामा कर दिया. हंगामा हुआ तो नेताजी तो ड्रेनेज पाइप के सहारे फ्लैट से उतरकर भाग गए. लेकिन प्रेमिका को पत्नी ने पकड़ लिया. फिर उसकी जमकर पिटाई की.

मामला बिछिया इलाके का है. यहां बनी पीएम आवास की मल्टी में बुधवार की रात करीब 9 बजे हंगामा मच गया. दरअसल, मल्टी की तीसरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में ओबीसी महासभा के प्रदेश महासचिव पप्पू कनौजिया अपनी प्रेमिका के साथ मौजूद थे तभी उनकी पत्नी वंदना कनौजिया को इसकी भनक लग गई. बिना वक्त गंवाए पत्नी मौके पर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया. पति को प्रेमिका के साथ पकड़ने के बाद पत्नी वंदना ने प्रेमिका की जमकर पिटाई कर डाली. इसी बीच पप्पू कनौजिया मौका पाकर ड्रेनेज पाइप के जरिए उतरकर भाग गए.

प्रेमिका को पीटकर किया लहूलुहान

पति को प्रेमिका के साथ देख वंदना का गुस्सा इस कदर भड़का की उसने प्रेमिका को पकड़कर उसकी लात और चप्पलों से जमकर पिटाई कर डाली, जिसके बेहिसाब खून निकल आया. हंगामा होते ही लोगों की भीड़ लग गई. फिर कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक प्रेमिका की पिटाई हो चुकी थी. पुलिस ने किसी तरह घायल प्रेमिका को पत्नी वंदना से छुड़ाया. घटना का पूरा वीडियो वंदना ने बनवाया है जिसे पुलिस और मीडिया को दिया है. वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.

पत्नी ने वीडियो में कही ये बातें

देर रात 2 घंटे तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चला. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इधर, वंदना कन्नौजिया ने वीडियो जारी कर कहा- मेरे पति ने मुझे और मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी है. मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं. मेरी जान को खतरा है. पुलिस मुझे सुरक्षा दे और पति पर कार्रवाई करे. पुलिस ने फिलहाल दोनों पक्षों को मोहल्ले में शांति बनाए रखने और हिंसक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *