क्या सच में दिल्ली में होने लगी कुत्तों की धर-पकड़? देखिए कैसे दबोचे जा रहे-VIDEO

Spread the love

दिल्ली में कुत्ते की धर-पकड़ का वीडियो वायरलImage Credit source: Twitter/@ThenNowForeve

सुप्रीम कोर्ट ने जब से दिल्ली-एनसीआर के कुत्तों को शेल्टर होम में डालने का फैसला सुनाया है, हर तरफ बस कुत्तों की ही चर्चा होने लगी है. कुछ लोगों ने कोर्ट के फैसले को गलत बताया है तो कुछ ने फैसले का सपोर्ट किया है और कहा है कि उनलोगों के नजरिए से भी सोचना चाहिए, जो कुत्तों के अटैक का शिकार हुए हैं या जिनके बच्चे आवारा कुत्तों के काटने से मौत की नींद सो चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्तों को पकड़ते दिखाया गया है. ये वीडियो देखने के बाद कुछ लोगों ने एमसीडी की तारीफ की है तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्तों को पकड़ने वाली गाड़ी दूर खड़ी है और इधर एक कुत्ते को पकड़ने का काम चल रहा है. एक बंदा बड़ा सा डंडा लेकर कुत्ते को पकड़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वो उससे दूर भाग खड़ा होता है, लेकिन इसी बीच एक दूसरे बंद ने डंडे की मदद से उसे धर दबोचा. असल में उस डंडे में एक गोल हुक बना हुआ था, जो उसके गले में जाकर फंस गया था. ऐसे में वो भाग ही नहीं पाया और पकड़ा गया. इसी तरह और भी कई जगहों पर कुत्तों को पकड़ने का काम चल रहा है, जिसके वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @ThenNowForeve नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ये दिन का सबसे संतोषजनक वीडियो है. ग्रेट जॉब एमसीडी दिल्ली’. महज 23 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 98 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘कोई बात नहीं भाई. उनकी किस्मत खराब है, भुगत रहे हैं क्योंकि जानवर हैं, पर इंसान को कर्म यहीं भुगतने हैं, चिंता मत करो. आज नहीं तो कल होगा, कर्म हैं सब यहीं का यहीं होगा’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यह एक पुराना वीडियो है. कुत्ते को एमसीडी द्वारा नसबंदी के लिए ले जाया गया था, जिसकी व्यवस्था एक फीडर/केयरटेकर ने की थी. केयरटेकर को एमसीडी द्वारा एक टोकन नंबर दिया गया और ऑपरेशन के बाद कुत्ते को वापस उसके स्थान पर छोड़ दिया गया’.

ये भी पढ़ें: जंगल सफारी के दौरान पीछे पड़ा गैंडा, ड्राइवर ने बैक गियर में भगाई गाड़ी, डरावना है नजारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *