कौन है बेका मा, जिसे फॉलो करते हैं 54 लाख लोग Image Credit source: Social Media
इंटरनेट की दुनिया में कब कौन कैसे फेमस हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. जैसे टिकटॉक पर बीते कुछ महीनों में एक नाम तेजी से छा गया है…बेका ब्लूम… सिर्फ़ 25 साल की उम्र में इन्होंने खुद की एक ऐसी पहचान बनाई है. अगर सीधे शब्दों में कहे तो इस लड़की ने लोगों को समझाया है कि लग्ज़री और ग्लैमर किसे कहते हैं और उसे नई पहचान दी है. इनके प्रोफाइल को आप स्क्रोल करेंगे तो प्राइवेट जेट, बुल्गारी ज्वेलरी कलेक्शन और अपने पालतू बिल्लियों के लिए कैवियार ब्रेकफास्ट जैसी चीजें देखने को मिल जाएंगी. जिसे अफोर्ड करने के लिए अमीरों को भी लोन लेना पड़ता है.
बेका का असली नाम रेबेका मा है, और टिकटॉक पर वह @BeccaxBloom नाम से जानी जाती हैं. जनवरी 2025 में उन्होंने अपना अकाउंट शुरू किया और आठ महीने के भीतर ही 38 लाख फॉलोअर्स हासिल कर लिए. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर भी उनका दबदबा बराबर देखने को मिलता है, जहां उनके कुल 54 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं.उनके कंटेंट में लग्ज़री फैशन, हाई-एंड ज्वेलरी और एक्सक्लूसिव ट्रैवल का तड़का देखने को मिलता है.
यहां देखिए पोस्ट
उनका फ़ीड #RichTok नामक सबकल्चर में सबसे ज़्यादा चर्चित है, जहाँ लोग खुलेआम अपनी दौलत और ऐशो-आराम दिखाते हैं. बता दें कि बेका का बचपन एथर्टन है और उनका बचपन कैलिफ़ोर्निया में बीता, जो अमेरिका के सबसे अमीर इलाकों में गिना जाता है. उनके माता-पिता, साइमन यीमिंग मा और हाइडी चाउ, दोनों टेक उद्यमी हैं जिन्होंने कैमेलॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम्स नाम की कंपनी शुरू की थी। यह कंपनी चीन की आईटी और क्लाउड सर्विस इंडस्ट्री में बड़ी भूमिका निभा चुकी है और 2010 में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट भी हुई थी.
बेका अपने माता-पिता को अपनी प्रेरणा मानती हैं. उन्होंने कहा है कि उनके माता-पिता ने शुरुआत शून्य से की और 5,000 कर्मचारियों वाली कंपनी खड़ी की. मेनलो स्कूल में पढ़ाई करते समय बेका ने रोबोटिक्स टीम की कप्तानी की और स्टडीपल नाम का पीयर-टू-पीयर ट्यूटोरिंग प्लेटफ़ॉर्म भी बनाया, जिसे बाद में बेच दिया. इस प्रोजेक्ट के बाद उन्होंने हर्थ वायरलेस चार्जर्स नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सदर्न कैलिफ़ोर्निया से बिज़नेस की पढ़ाई पूरी की. कॉलेज के बाद उन्होंने बे एरिया की एक फिनटेक कंपनी में काम किया. इसी दौरान वह अपने परिवार और मंगेतर के साथ खूब यात्राएं करती रहीं और सोशल मीडिया पर लग्ज़री लाइफ़स्टाइल साझा करती रहीं और उनके इसी लाइफस्टाइल ने उन्हें फेमस कर दिया.
Leave a Reply
Cancel reply