कोरियन बॉयफ्रेंड के घर पहुंची भारतीय लड़कीImage Credit source: Instagram/piyuchino
दक्षिण कोरिया में रहने वाली एक भारतीय महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के परिवार से पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है. आपने प्यार के ऐसे बहुत से किस्से सुने होंगे, जिसमें भारतीय लड़कियों को विदेशी लड़कों से प्यार हो जाता है. ये किस्सा भी कुछ-कुछ ऐसा ही है. भारतीय लड़की को साउथ कोरिया के रहने वाले लड़के से प्यार हो जाता है और फिर वो उसके परिवार से मिलने का फैसला करती है. दिलचस्प बात ये है कि उसके घर आने से लड़के के परिवार वाले बेहद खुश नजर आए.
इस वीडियो को पीयूषा पाटिल नाम की लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें उसने अपने बॉयफ्रेंड के परिवार से मिलने का अपना अनुभव बताया है. वीडियो में वो अपने बॉयफ्रेंड के परिवार के साथ चंद्र नववर्ष का जश्न मनाती दिखाई देती है. उनके साथ मिलकर खाना बनाने से लेकर छोटे-मोटे सांस्कृतिक प्रोग्राम तक, इस वीडियो में हर चीज की झलक दिखाई गई है.
वीडियो की शुरुआत में पीयूषा कहती हैं, ‘चलिए मैं आपको दिखाती हूं कि मैंने अपने बॉयफ्रेंड के परिवार के साथ कोरियाई त्योहार कैसे मनाया. चूंकि यह चंद्र नव वर्ष था, इसलिए आज का मेन मेन्यू मांडू टेओकगुक था. ये चावल के केक हैं. मैंने उनके परिवार को मांडू बनाने में मदद की’. वह बताती हैं कि प्रोग्राम में उनके बॉयफ्रेंड की बहनें, चाचा और चचेरे भाई-बहन शामिल थे.
फिर पीयूषा आगे बताती हैं, ‘जब उसके पिता और चाचा किचन में खाना बना रहे थे, तब हम मांडू भरने की ड्यूटी पर थे. सच कहूं तो ये बहुत मजेदार समय था. मैंने उसके परिवार को वो सभी मजेदार कहानियां सुनाई जो मुझे पता थीं. फिर हमें किराने की दुकान पर जाकर खाना बनाने का एक सामान लेना पड़ा जो खत्म हो गया था. ऐसा अक्सर हमारे भारतीय परिवारों में होता है. फिर जब मैं वापस आई, तो मुझे पता चला कि उसके पिता ने मेरे लिए दही बनाया था और करी और नान भी लाए थे, क्योंकि उन्हें लगा कि शायद मुझे कोरियाई खाना पसंद नहीं आएगा’.
वो कहती हैं, ‘खाना खाने के बाद हमने एक रस्म भी निभाई, जिसमें छोटे बच्चों ने परिवार के सबसे बड़े सदस्य को प्रणाम किया और फिर उन्हें गिफ्ट मिले. मुझे भी मिठाई और चॉकलेट का एक पैकेट और पैसों का एक लिफाफा मिला’.
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कहा, ‘बहन तुम लाखों लड़कियों का सपना जी रही हो’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक कोरियाई लड़का तो हम भी डिजर्व करते हैं’. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, ‘ये सपने जैसा लग रहा है, जैसे कोई कोरियन ड्रामा. वाह’, जबकि दूसरे ने कहा, ‘कितने अच्छे विचारों वाला है उसका पिता, जो आपके लिए करी और नान लाए’.
ये भी पढ़ें: IIT के छात्रों ने नोरा फतेही स्टाइल में लचकाई कमर, अफगान जलेबी पर जमकर थिरके Seniors
Leave a Reply
Cancel reply