छुट्टी लेने के लिए लड़की ने बनाया ऐसा बहाना Image Credit source: Instagram
आज के समय में डेली-डेली ऑफिस जाना किसी मैदान में जग लड़ने जैसा हो गया है क्योंकि ऑफिस का असाइनमेंट, बॉस के लेक्चर और टारगेट का प्रेशर…इन सभी चीजों को एकसाथ झेलना अपने-आप में एक बड़ी बात है. ऐसे में अगर आपने अपने बॉस से छुट्टी के लिए बोल दिया तो उनके ऊपर एकदम से मुसीबत का पहाड़ गिर जाता है. यही कारण है कि कर्मचारी ज्यादातर झूठ बोलकर ही छुट्टी लेते हैं और छुट्टी लेने के लिए झूठ बोलना अपने आपने आप में एक कला है और जो इसमें माहिर होता है उसे दुनिया कलाकार कहती है. वैसे इन दिनों एक ऐसे ही कलाकार का वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद आप दंग रह जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की ने मेकअप का ऐसा जादू चलाया कि उसका बॉस उसे देखकर कंफ्यूज हो गया. दरअसल लड़की ने ये सब इसलिए किया क्योंकि उसे ट्रिप पर अपने दोस्तों के साथ जाना था और अगर वो सच बोलती तो उसकी ये छुट्टी अप्रूव नहीं होती. ऐसे में उसने अपने बॉस को बेवकूफ बनाने के लिए ये ट्रिक अपनाई और हैरानी की बात तो ये है कि बॉस कर्मचारी के जाल में फंस गया और उसकी छुट्टी को अप्रूव कर दी. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की अपने बॉस के साथ वीडियो कॉल पर बात कर रही होती है और उसने खुद के चेहरे पर इस तरह मेकअप किया. जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस लड़की को काफी तगड़ी चोट लगी है और ये अपना इलाज करवाकर डॉक्टर के पास आई है. मैनेजर ने जब लड़की की ये हालत देखी तो उसे फौरन छुट्टी दे दी. वीडियो के अंत में लड़की ने बताया कि चोट वाला मेकअप उसने इसलिए किया ताकि वो अपने मैनेजर को बेवकूफ बना सके.
इस वीडियो को इंस्टा पर faridas_makeup_studio द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से छुट्टी के लिए कौन मारता है भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि सोचो छुट्टी के लिए अब लोगों को कितनी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply