एक Toyota Fortuner पर कितना टैक्स लगाती है सरकार? कैलकुलेशन जानकर नहीं होगा यकीन

Spread the love

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार देखने को मिलती हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में होती है. अब हर कोई तो मंहगी गाड़ियां अफोर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल आया है कि महंगी गाड़ियां खरीदकर कार कंपनियां कितना कमाती है? इस मामले में आप जैसा सोचते हैं, वैसा नहीं होता बल्कि इससे उल्टा ही होता है.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि टोयोटा फॉर्च्यूनर ऐसी गाड़ी है जिस पर कंपनी कम तो सरकार ज्यादा पैसे कमा लेती है. आइए आपको पूरा गणित समझाते हैं. 

क्या है Toyota Fortuner के टैक्स का गणित? 

CarDekho वेबसाइट के मुताबिक, वर्तमान में Toyota Fortunar के 4X2 AT (Petrol) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 36 लाख 5 हजार रुपये के करीब है.  इसके टॉप मॉडल GR S 4X4 Diesel AT (Diesel) वेरिएंट की कीमत 62 लाख 34 हजार रुपये है. 

टोयोटा फॉर्च्यूनर को लेकर साल 2022 में यूट्यूबर और सीए साहिल जैन ने अपनी एक वीडियो में कहा था कि अगर टोयोटा फॉर्च्यूनर के किसी मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 39,28,000 रुपये (उस दौरान कीमत) है तो इसमें से कार की वास्तविक कीमत 26,27,000 रुपये है.

साहिल जैन के मुताबिक, इसमें बाकी राशि जीएसटी के दो घटकों के कारण जुड़ती है. पहला जीएसटी मुआवजा और दूसरा जीएसटी है. गाड़ी पर जीएसी मुआवजा 22 प्रतिशत तो वहीं जीएसटी 28 प्रतिशत है.

इस कार से कितना कमा लेती है सरकार? 

इसके अलावा भी कार पर अन्य शुल्क लगाए जाते हैं और ये पैसा रजिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स, फास्टैग वगैरह हर चीज को मिलाकर होता है. सभी कर और शुल्क को मिलाकर सरकार की कुल कमाई 18 लाख रुपये से ज्यादा की हो जाती है. लग्जरी कारों की बिक्री से कंपनियों के लिए ज्यादा मार्जिन और डीलर्स के लिए ज्यादा कमीशन होता है, जबकि लग्जरी कारों पर टैक्स का भार भी ज्यादा होता है. 

एक दूसरे उदाहरण में समझें तो अगर Toyota Fortuner के किसी वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 39.28 लाख रुपये है तो इसमें करीब 5.72 लाख रुपये का सेस (22 प्रतिशत) और लगभग 7.28 लाख रुपये का जीएसटी (28 प्रतिशत) लगेगा. ऐसे में सरकार को इसमें 13 लाख रुपये देने होते हैं. अब ऑन रोड कीमत की बात करें तो इसमें रजिस्ट्रेशन फीस और जुड़ जाती और अगल डीजल वेरिएंट है तो ग्रीन टैक्स भी देना होगा. ऐसे में कुल मिलाकर यह राशि 18 लाख रुपये के बराबर हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें:-

क्या 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी देश की मोस्ट-सेलिंग बाइक? जानें पूरा हिसाब 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *