एक टीम ने बनाए 952 रन, टेस्ट मैच के एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली 5 टीम कौन सी है, पूरी लिस्ट में टीम इंडिया का नाम…

Spread the love

<p style="text-align: justify;">टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का सबसे कठिन फॉर्मेट माना जाता है. यहां सिर्फ ताकत नहीं, धैर्य, तकनीक, मानसिक मजबूती और परिस्थितियों को पढ़ने की समझ मायने रखती है. पांच दिनों तक टेस्ट मैच में खेलते हुए एक बड़ा स्कोर बना पाना मुश्किल होता है. आज हम आपको बताएंगे टेस्ट क्रिकेट की टॉप 5 सबसे बड़ी पारियों के बारे में</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 5 सबसे बड़ी पारियां</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका बनाम भारत (1997)&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कोलंबो में खेले गए भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम ने ऐसा करिश्मा किया, जो अब तक नहीं टूटा है. श्रीलंका ने पहली पारी में 6 विकेट पर 952 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. यह टेस्ट इतिहास का किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इस मैच में सनथ जयसूर्या ने 340 रन और रोशन महानामा ने 225 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं. भारत बनाम श्रीलंका के बीच का यह मुकाबला ड्रॉ रहा था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (1938)&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. 1938 में द ओवल में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 903/7 का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 201 रन पर ही सिमट गई और मैच एक पारी और 579 रनों से खत्म हुआ.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (1930)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">3 अप्रैल 1930 को किंग्सटन में इंग्लैंड ने पहली पारी में 849 रन बनाए थे. यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था लेकिन इतनी बड़ी पारी बनाकर इंग्लैंड ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (2024)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">7 अक्टूबर 2024 को इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 823/7 रन बनाए थे और मैच अपने नाम किया था. खास बात ये रही कि इंग्लैंड ने सिर्फ 150 ओवर में यह स्कोर हासिल कर लिया था, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (1958)</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में नंबर पांच पर है वेस्टइंडीज की टीम. 26 फरवरी 1958 को वेस्टइंडीज ने किंग्सटन में पाकिस्तान के खिलाफ 790 रन सिर्फ तीन विकेट खोकर बना दिए थे. यह भी एक यादगार जीत रही जिसमें गारफील्ड सोबर्स का दोहरा शतक शामिल था.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *