दुबई स्थित मशहूर रियल एस्टेट कंपनी Danube Group के डायरेक्टर आदिल साजन ने हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी और तेज कारों में से एक Bugatti Chiron खरीदी है. यह कार न केवल दिखने में बेहद प्रीमियम है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी किसी रेसिंग मशीन से कम नहीं है. Bugatti Chiron की कीमत भारत में 25 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है, और यह कार दुनिया भर में केवल 100 चुनिंदा लोगों के पास ही है.
ब्लैक कलर में खरीदी Bugatti Chiron
- आदिल साजन ने जो Bugatti Chiron खरीदी है, वह ग्लॉसी ब्लैक कलर में है, जो इसे और भी ज्यादा शाही और दमदार लुक देता है. दुबई जैसे बाजारों में महंगी कारों की खरीद काफी आसान होती है, इसलिए NRI समुदाय में सुपरकार्स का शौक आम बात है.
- आदिल पहले से ही कारों के बड़े कलेक्टर माने जाते हैं और उनके पास बेंटली, लैम्बोर्गिनी और रोल्स-रॉयस जैसी कई महंगी कारें हैं. उनके पिता रिजवान साजन भी लग्जरी कारों के शौकीन हैं और दोनों का कार कलेक्शन सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित रहता है.
क्या है इस हाइपर कार की खासियत?
- Bugatti Chiron सिर्फ दिखने में ही नहीं, परफॉर्मेंस के मामले में भी एक बेमिसाल हाइपर कार है. इसमें 8.0 लीटर क्वॉड टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन दिया गया है जो 1479 बीएचपी की पावर और 1600 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
- यह कार बेहद तेज है और दुनिया की सबसे फास्ट कारों में से एक मानी जाती है. 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 2.4 सेकंड लगते हैं. इसके इंटीरियर में ब्राउन कलर की लेदरेट सीट्स और हाई-एंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन दिया गया है, जो इसकी लग्जरी को और भी खास बनाता है.
कौन-कौन सी कारें हैं आदिल साजन के पास?
- Bugatti Chiron से पहले भी आदिल साजन के पास कई हाई-एंड कारें रही हैं. उनके कलेक्शन में Bentley Continental GT Speed Convertible,Lamborghini Gallardo,Rolls-Royce Phantom शामिल हैं.
- इन सभी कारों की कीमत भारत में करोड़ों रुपये में है. खास बात यह है कि आदिल की ज्यादातर कारें कस्टमाइज्ड हैं, यानी उन्होंने इन कारों को अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से डिजाइन करवाया है.
- बता दें कि भारत में Bugatti जैसी सुपरकार्स अभी तक बहुत कम देखने को मिलती हैं, लेकिन जैसे-जैसे भारतीय मूल के NRI और अरबपतियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे इस तरह की कारों की डिमांड भी बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: कितनी डाउन पेमेंट पर मिल जाएगा Toyota Taisor का बेस वेरिएंट? जानिए हर महीने की EMI का हिसाब
Leave a Reply
Cancel reply