लोग पूछते हैं अजीबोगरीब सवालImage Credit source: Instagram
सोशल मीडिया पर एक भारतीय युवक और उसकी अमेरिकी पत्नी का मजेदार वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है. इस वीडियो में दोनों ने अपने शादीशुदा जीवन को लेकर अक्सर मिलने वाले अटपटे सवालों का ज़िक्र किया और उस पर हंसी-मज़ाक भरे जवाब दिए. खासकर पति का अरेंज्ड मैरिज से जुड़ा चुटीला जवाब लोगों को इतना भाया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
यह वीडियो दीपक और उनकी पत्नी हैना ने अपने इंस्टा पर शेयर किया. जिसे खबर लिखे जाने तक 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. इस क्लिप की शुरुआत में दीपक, हैना से पूछते हैं, लोग तुम्हें मुझसे शादी करने के बाद सबसे अजीब कौन सा सवाल करते हैं? जिसे पर हैना बताती हैं कि उन्हें अक्सर कमेंट्स और मैसेज में अजीबोगरीब बातें लिखकर लोग परेशान करते हैं. जैसे लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मेरी कोई बहन है जिससे वे शादी कर सकें. ये सवाल मुझे सबसे ज्यादा अजीब लगता है.
यहां देखिए वीडियो
वह आगे बताती हैं कि चाहे लोग उन्हें निजी तौर पर जानते हों या सिर्फ सोशल मीडिया पर देखते हों, लगभग हर कोई उनसे बच्चों के बारे में सवाल करने लगता है.फिर हैना वही सवाल दीपक से करती हैं. इस पर दीपक बताते हैं कि ज़्यादातर लोग उनसे पूछते हैं कि उनकी शादी अरेंज्ड है या लव मैरिज. इस पर वह मजाकिया अंदाज़ में कहते हैं, जरा सोचिए, क्या मेरे माता-पिता अमेरिका के मिशिगन जाकर मेरे लिए दुल्हन ढूंढने वाले थे? बिल्कुल नहीं. यह तो प्यार की शादी है, दोस्तों और इसी के साथ ये वीडियो खत्म हो जाता है.
इस वीडियो को देखने के बाद इस पर कई यूजर्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि इस तरीके से कौन किसके पर्सनल जीवन में झांकने की कोशिश करता है. वहीं दूसरे ने लिखा जिन लोगों के पास ज्यादा खाली समय रहता है वो ही लोग इस तरीके से लोगों पर कमेंट करते हैं. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि आप दोनों एक अच्छे कपल है और दुनिया को इसी बात की जलन होती है. जिस कारण वो इस तरीके से सवाल करते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply