इतनी सैलरी कटवाकर इस बंदे ने तैयार किया करवाया मकान, 33 की उम्र में पूरा किया सपना

Spread the love

शख्स ने 33 की उम्र में तैयार अपना घर

आजकल मंहगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि घर खरीदना या बनवाना, दोनों ही किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं हैं. ऐसा सिर्फ उनके साथ नहीं है कि जिनके पास पैसे ना हो. ऐसा उन लोगों के साथ भी होता है. जिनके पास पैसा हो क्योंकि आज के समय में भरोसेमंद डीलर या सही प्रॉपर्टी ढूंढने में लोगों का काफी समय निकल जाता है. इतनी सारी मुश्किलों के बाद अगर कोई सही उम्र में अपना घर बना ले तो ये किसी उपलब्धि से कम नहीं है. ऐसे ही एक बंदे की कहानी इन दिनों सामने आई है.

वीडियो में शख्स ने अपनी कहानी को शेयर किया. जिसके बाद लोग उसे जमकर बधाई दे रहे हैं. अपने पोस्ट में शख्स ने लिखा कि अब मेरी सैलरी का बड़ा हिस्सा EMI में जाएगा, लेकिन इसे वह बोझ नहीं, बल्कि सुकून मानता है। वजह साफ है—उसके घर की मौजूदा मार्केट वैल्यू उसकी EMI से कई गुना ज्यादा है. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद हर कोई बंदे की तारीफ कर रहा है और यही कह रहा है कि आपने अपने जीवन की सबसे बड़ी सफलता को हासिल कर लिया है.

यहां देखिए पोस्ट

Built a house at 33 !!
by
u/geeklert in
Indian_flex

रेडिट यूजर ने पोस्ट में लिखा कि मैं आर्थिक स्वतंत्रता का दावा तो नहीं कर सकता, क्योंकि इस घर के लिए मैं अपनी सैलरी का करीब 65% EMI चुका रहा हूं। लेकिन मुझे इस बात की चिंता नहीं है, बल्कि सुकून है कि अगले 10-15 साल तक मेरे पास अपना एक फ्लैट है, जहां मैं रह सकता हूं. लेकिन असली सुकून इस बात का है कि बच्चों के पास यहां इतनी जगह होगी कि वे आगे चलकर अपना परिवार आराम से बसा सकें.

इस पोस्ट को रेडिट पर r/Indian\_flex नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिस पर हजारों अपवोट्स मिल चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मैं आपको दिल खोलकर बधाई देना चाहता हूं…आपने काफी दिलचस्प काम किया है. वहीं दूसरे ने लिखा कि आपने घर को अपना बना लिया है, जिसके लिए कई लोग बस सपने ही देखते रह जाते हैं. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *