अब IPL में खेलते नहीं दिखेंगे ये दिग्गज क्रिकेटर, कुछ लेंगे संन्यास तो कुछ अब रहेंगे अनसोल्ड!

Spread the love

<p style="text-align: justify;">आईपीएल सीजन 18 का समापन हो गया है. रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब जीत लिया है. पंजाब किंग्स एक बार फिर रनर-अप बनकर रह गई. 2 महीन से अधिक चले इस आयोजन ने लोगों का खूब मनोरंजन किया, इसमें देश विदेश के सैंकड़ों प्लेयर्स ने हिस्सा लिया. वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, आयुष म्हात्रे आदि ऐसे नाम हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि वो आईपीएल का भविष्य हैं. हालांकि कई ऐसे क्रिकेटर्स भी हैं, जो अब अगले सीजन से शायद खेलते हुए नहीं दिखेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बात करेंगे तो सबसे पहले नाम एमएस धोनी का आता है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी को लेकर पिछले कई सालों से ऐसी चर्चाएं हो रही है. इस बार धोनी ने आईपीएल 2025 खत्म होने के बाद कहा कि वो सोचेंगे कि उन्हें आगे खेलना है या नहीं. पूरी संभावना है कि धोनी आईपीएल 2026 में ना खेले, उससे पहले ही रिटायरमेंट ले लें. लेकिन उनके आलावा भी कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जिनका आईपीएल के अगले सीजन में खेलना मुश्किल है. कुछ क्रिकेटर्स खुद से रिटायरमेंट ले सकते हैं तो कुछ प्लेयर्स ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आर अश्विन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चेन्नई सुपर किंग्स में ही शामिल आर अश्विन का भी अगले साल खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. पिछले साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. सितम्बर में अश्विन 39 साल के हो जाएंगे, हो सकता है वो अगले सीजन से पहले खुद ही रिटायरमेंट ले लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मोईन अली</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. मोईन को कोलकाता ने उनके बेस प्राइस में ख़रीदा था. इस सीजन उन्होंने सिर्फ 2 पारियां खेली, जिसमें 5 रन उनके नाम हैं. जबकि गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 5 पारियों में 16 ओवर डालें, जिनमें उन्हें 6 विकेट मिली. केकेआर उन्हें रिलीज़ कर सकती है, और मुश्किल है कि उन्हें कोई दूसरी टीम ख़रीदे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ग्लेन मैक्सवेल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी फिटनेस का हवाला देकर वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बार वह पंजाब किंग्स टीम में शामिल थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. वो चोट के कारण टूर्नामेंट के बीच से बाहर हो गए थे. कई भारतीय दिग्गज बोल चुके हैं कि मैक्सवेल को पंजाब ने गलत ख़रीदा था. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैक्सवेल का बल्ला खूब चलता है लेकिन आईपीएल में कुछ पारियों को छोड़ दें तो वह अधिकतर फ्लॉप ही रहते हैं. ऐसे में उनका अगले साल खेलना मुश्किल है, अगर पंजाब उन्हें रिलीज़ करती है तो मुश्किल है कि उन्हें कोई अन्य टीम ख़रीदे. इस साल डेविड वार्नर को भी किसी टीम ने नहीं ख़रीदा था, जिसके बाद उन्हें पीएसएल खेलने के लिए जाना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फाफ डुप्लेसिस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए फाफ डुप्लेसिस ने अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद टीम की कमान संभाली थी. 40 वर्षीय फाफ का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने 9 पारियों में 123 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए. हो सकता है कि फाफ खुद ही लीग क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लें.</p>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *