अनोखी परंपरा! जब तक हंस न दे तब तक दुल्हन पर पैसे लुटाते रहते हैं ससुराल वाले

Spread the love

दुल्हन को खुश करने के लिए दूल्हे ने किया ये काम Image Credit source: Social Media

शादियों के मजेदार वीडियो का सिलसिला सोशल मीडिया पर आए दिन चलता रहता है. अब चाहे शादी का सीजन हो या फिर नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यूजर्स दूल्हा-दुल्हन और शादी से जुड़े वीडियो को लोगों काफी ज्यादा एकदूसरे के साथ शेयर करते है और ये वीडियो लोगों के बीच आते ही वायरल हो जाते हैं. हालांकि कई बार हम लोगों के सामने दूल्हा-दुल्हन के ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं. जिसे देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों यूजर्स के बीच सुर्खियों में है.

अपने यहां जब दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचता है तो बारातियों की पूरी कोशिश रहती है कि वो अपनी एंट्री से दुल्हन के परिवार वालों को हैरान कर दे और ऐसा लगभग दुनिया में हर जगह देखने को मिलता है. इसी तरह का एक वीडियो नाइजिरिया से सामने आया है. जहां दुल्हन की एक मुस्कुराहट के लिए दूल्हे और उसके परिवार वालों ने इतने पैसे लुटाए, जिसे देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए. लोगों का कहना है कि ये सिर्फ दिखावे की बात है, असली प्यार में नोटों की नहीं, जज़्बातों की जरूरत होती है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दुल्हन सामने आती है और गंभीर चेहरा लेकर मेहमानों के बीच खड़ी रहती है. अब होता कुछ यूं है कि दूल्हा और उसके परिवार वाले उस पर नोट लुटाना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मानो कोई शर्त हो कि जब तक दुल्हन हंसेगी नहीं, तब तक ये शादी आगे नहीं बढ़ सकती! यही कारण है कि दुल्हन को हंसाने के लिए नोटों की बारिश शुरू हो जाती है और ये तब तक चलती है, जबतक दुल्हन के चेहरे पर स्माइल नहीं आ जाती.

बता दें कि नाइजीरिया में इस परंपरा को Spraying Naira कहा जाता है. जिसमें दूल्हा पक्ष अपनी होने वाली दुल्हन पर पैसे लुटाकर ना सिर्फ उसे खुश करता है बल्कि अपने प्यार, सम्मान और आर्थिक स्थिति का भी प्रदर्शन करता है. इस वीडियो को इंस्टा पर weddingvows.in नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *