बाल-बाल बची लड़की जानImage Credit source: Twitter/@IAmHurr07
रोड पर बहुत ही सोच समझ कर चलने की जरूरत होती है, क्योंकि क्या पता आप ठीक से ही चल रहे हों और दूसरी गाड़ी वाला आकर आपको टक्कर मारकर चला जाए. इसलिए हर तरफ ध्यान रखना पड़ता है और खासकर ट्रक वालों से तो बचकर ही रहने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कई ड्राइवर शराब पीकर ट्रक चलाते हैं और ऐसे में अगर कोई उनके आगे आ जाए तो उन्हें उसे कुचलने में देर भी नहीं लगती. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर जाम लगा हुआ है और गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. उन्हीं गाड़ियों के बीच में एक स्कूटी सवार लड़की भी थी, जो आगे बढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी बीच उसके पीछे चल रहे ट्रक वाले ने अचानक स्पीड बढ़ा दी और स्कूटी सवार लड़की के ऊपर से ही ट्रक लेकर चला गया. वो तो गनीमत रही कि लड़की ट्रक के बीच में आ गई थी, इसलिए उसकी जान बच गई. अगर वो ट्रक के पहियों के पास होती तो मौके पर ही उसकी मौत हो जाती. इस भयानक हादसे का वीडियो देखकर तो किसी की भी हालत खराब हो जाएगी.
यहां देखें वीडियो
लगता है एक खरोंच भी नहीं आया लड़की को pic.twitter.com/ecp32xYjPq
— Hurr (@IAmHurr07) August 15, 2025
इस खौफनाक हादसे के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @IAmHurr07 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘लगता है एक खरोंच भी नहीं आया लड़की को’. महज 13 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
एक यूजर ने लिखा है, ‘बेचारी की स्कूटी तो चूर चूर हो गई. जब तक ऊपर से बुलावा नहीं आता है, तब तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इसलिए बाइक वालों को इतनी करीब से पास नहीं करना चाहिए, क्योंकि ट्रक ऊंचे होते हैं’. वहीं, कुछ यूजर्स ने ट्रक वाले की इस हरकत पर कहा है कि ‘इस घटिया ड्राइवर को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए’.
ये भी पढ़ें: ये है असली मानवता! शख्स ने हिरण के बच्चे की बचाई जान, VIDEO देख खुश हो गए लोग
Leave a Reply
Cancel reply