लड़की ने दिखाई अपनी ताकत तो दुम-दबाकर भागे चोर Image Credit source: Social Media
अक्सर घर के बड़े रात के अंधेरे में सुनसान सड़कों से गुजरने की सलाह अक्सर नहीं देते हैं क्योंकि इस चोर-बदमाश लूट-पाट के इरादे से घूम रहे होते हैं और इस समय अपराधों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है और ये मौका ऐसा होता है. जहां चोर आराम से अपना हाथ साफ कर निकल जाते हैं. हालांकि कई बार उनके साथ ही खेल हो जाता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें एक लड़की ने रात के समय ना सिर्फ चोरों का मुकाबला किया बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.
अक्सर ऐसा देख जाता है कि चोर लुटेरे महिलाओं को आसान शिकार समझकर उन्हें फंसा लेते हैं और उनके साथ लूटपाट कर रात के अंधेरे में निकल जाते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक महिला ने चोरों की इस धारण को पूरी तरीके से बदल दिया और चोरों का ऐसा मुकाबला कि उन्हें अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. लड़की की बहादुरी के इस वीडियो की इंटरनेट पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
She only fears God pic.twitter.com/JKbKV4hDCk
— out of context brazil 🇧🇷 (@oocbrazill) April 2, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक लड़की सड़क के किनारे पर्स लेकर अकेले चलती हुई दिखाई दे रही है. इसी दौरान उसके पास एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हैं और लड़की से उसका बैग छीनने की कोशिश करते हैं. जैसे ही वो शख्स लड़की के करीब पहुंचता है, लड़की बेहद बहादुरी के साथ उसका सामना करती है और उसे डराने के लिए घूसा दिखाती है. जिससे वो बंदा उल्टे पांव वहां से भाग जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @oocbrazill द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो वो चोर इस लड़की की बहादुरी को देखकर ही भाग गया. वहीं दूसरे ने लिखा कि कभी किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि ये लड़की बेहद निडर और बहादुर है.’
Leave a Reply
Cancel reply