अकेला देख लड़की से बैग छीनना चाहते थे 2 चोर, सुपरवुमन ने अकेले ही सिखा दिया सबक

Spread the love

लड़की ने दिखाई अपनी ताकत तो दुम-दबाकर भागे चोर Image Credit source: Social Media

अक्सर घर के बड़े रात के अंधेरे में सुनसान सड़कों से गुजरने की सलाह अक्सर नहीं देते हैं क्योंकि इस चोर-बदमाश लूट-पाट के इरादे से घूम रहे होते हैं और इस समय अपराधों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है और ये मौका ऐसा होता है. जहां चोर आराम से अपना हाथ साफ कर निकल जाते हैं. हालांकि कई बार उनके साथ ही खेल हो जाता है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें एक लड़की ने रात के समय ना सिर्फ चोरों का मुकाबला किया बल्कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.

अक्सर ऐसा देख जाता है कि चोर लुटेरे महिलाओं को आसान शिकार समझकर उन्हें फंसा लेते हैं और उनके साथ लूटपाट कर रात के अंधेरे में निकल जाते हैं. हालांकि इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक महिला ने चोरों की इस धारण को पूरी तरीके से बदल दिया और चोरों का ऐसा मुकाबला कि उन्हें अपनी जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. लड़की की बहादुरी के इस वीडियो की इंटरनेट पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक लड़की सड़क के किनारे पर्स लेकर अकेले चलती हुई दिखाई दे रही है. इसी दौरान उसके पास एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हैं और लड़की से उसका बैग छीनने की कोशिश करते हैं. जैसे ही वो शख्स लड़की के करीब पहुंचता है, लड़की बेहद बहादुरी के साथ उसका सामना करती है और उसे डराने के लिए घूसा दिखाती है. जिससे वो बंदा उल्टे पांव वहां से भाग जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @oocbrazill द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहो वो चोर इस लड़की की बहादुरी को देखकर ही भाग गया. वहीं दूसरे ने लिखा कि कभी किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए. एक अन्य ने लिखा कि ये लड़की बेहद निडर और बहादुर है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *