दुनिया में कई ऐसी कारें हैं, जिसे खरीदना करोड़ों लोगों का सपना होता है. एक आम आदमी को भी महंगी कारों के बारे में जानने का शौक काफी रहता है. अब सबसे महंगी कार बनाने वाली कंपनी की बात करें तो यह कोई ओर नहीं बल्कि रोल्स-रॉयस है. रोल्स-रॉयस ही दुनिया की सबसे लग्जरी कारें बनाती है. दुनिया की सबसे महंगी कार की बात की जाए तो यह Rolls-Royce La Rose Noire Droptail है.
- रोल्स-रॉयस ड्रॉपटेल के मालिक का नाम ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है. इस कार का मालिक एक बिलिनियर है, जिसके नाम की जानकारी नहीं दी गई है. कैलिफोर्निया के पेबल बीच में एक निजी समारोह के दौरान इस कार को मालिक को सौंपा गया.
- दुनिया की इस सबसे महंगी रोल्स-रॉयस कार को अगस्त, 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. इस कार को करीब 30 मिलियन डॉलर के प्राइस-टैग के साथ लाया गया. अब भारतीय करेंसी में देखा जाए तो कार की कीमत 256 करोड़ रुपये के बराबर होगी.
दूसरी महंगी कार के कौन हैं मालिक?
रोल्स-रॉयस की एक कार ऐसी है, जिसके मालिक सिर्फ 3 लोग हैं और इसकी कीमत 232 करोड़ रुपये है. यह गाड़ी कोई और नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक रोल्स रॉयस बोट टेल है. रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत 28 मिलियन USD डॉलर है. खास बात यह है कि रोल्स रॉयस ने इस कार की सिर्फ तीन यूनिट्स ही बनाई हैं.
- रोल्स-रॉयस की इस कार को नाव के जैसा डिजाइन दिया गया है. पूरी दुनिया में इस गाड़ी के केवल तीन ही मॉडल को बनाकर तैयार किया गया है.
- रोल्स-रॉयस बोट टेल एक 4-सीटर कार है. इस कार में दो रेफ्रिजरेटर भी लगे हैं, जिनमें से एक शैंपेन रखने के हिसाब से बनाया गया है.
- रोल्स-रॉयस की ये कार पूरी तरह से एक सुपर स्टाइलिश गाड़ी है. कंपनी ने इस कार के साथ 1910 की अपनी गाड़ी को एक नया रूप दिया है.
- यह कार क्लासिक Yatch के डिजाइन से प्रेरित है, जिसमें समुद्री नीले रंग का खास फिनिश है.
कौन-कौन हैं इन तीन यूनिट्स के मालिक?
- तीनों कारों में से एक के मालिक अरबपति रैपर जे-जेड और उनकी पत्नी बेयॉन्से हैं.
- दूसरे मॉडल के मालिक की बात की जाए तो यह कथित तौर पर पर्ल इंडस्ट्री से आते हैं.
- दुनिया की इस सबसे महंगी कार का तीसरा मालिक अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी माउरो इकार्डी हैं.
यह भी पढ़ें:-
कितनी सैलरी होने पर आप खरीद सकते हैं Tata Nexon? जाने कीमत और EMI डिटेल्स
Leave a Reply
Cancel reply